आयुष्मान भारत योजना 2023: Ayushman Bharat Yojana ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

PM Ayushman Bharat Yojanaप्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना pmjay.gov.in ऑनलाइन आवेदन व रजिस्ट्रेशन करे और Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana फॉर्म डाउनलोड करे, देखे PMJAY के लाभ, पात्रता व लाभ विशेषता | सरकार द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। जिससे कि देश का कोई भी नागरिक अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उपचार से वंचित ना रहे। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाता है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Ayushman Bharat Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आप इस लेख के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाने की पूरी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana

Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana

केंद्र सरकार द्वारा Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana launch की गई है। इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को 5 lakh रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाता है। योजना के सभी लाभार्थियों को empanelled hospital के माध्यम से 5 lakh रुपए तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा। यह योजना देश के नागरिको के स्वास्थ्य में सुधार लाने में कारगर साबित होगी। इस योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 23 September 2018 को लांच किया गया था। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत देश के 40 crore से अधिक नागरिकों को cover किया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों द्वारा online तथा offline दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के संचालन से अब देश का कोई भी नागरिक आर्थिक तंगी होने के कारण अपना उपचार कराने से वंचित नहीं रहेगा। इसके अलावा इस योजना के संचालन से देश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

प्रधानमंत्री समग्र स्वास्थ्य योजना2

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों द्वारा online तथा offline दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के संचालन से अब देश का कोई भी नागरिक आर्थिक तंगी होने के कारण अपना उपचार कराने से वंचित नहीं रहेगा। इसके अलावा इस योजना के संचालन से देश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

आयुष्मान भारत योजना 2023 का बढ़ाया जाएगा दायरा

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने यह सूचना दी है कि केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना 2023 के विस्तार पर
विचार कर रही हैं। इस योजना की हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के दायरे को बढ़ाने एवं नए लाभार्थियों को बहुत ही कम
प्रीमियम पर योजना से जोड़ने पर विचार किया जा रहा हैं। अधिकारी ने बताया है कि मिडिल क्लास इनकम ग्रुप को
आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने पर विचार किया जा रहा है क्योंकि इस वर्ग के लोग ना तो अमीर है और ना ही गरीब
हैं और इस वर्ग के अधिकतर लोगों के पास कोई हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम का कवर भी नहीं होता है। इसलिए इस वर्ग का
एक बड़ा हिस्सा ऐसा है जिस पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है। इसलिए अब इस योजना के तहत
लाभार्थियों की लिस्ट का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है जिस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।

Ayushman Bharat Yojana: ट्रांसजेंडरों को भी प्रदान किया जाएगा का लाभ

देश के 4.80 लाख पंजीकृत ट्रांसजेंडरों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान भारत योजना 2023 के तहत ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने का फैसला लिया है। इस मुद्दे पर 24 अगस्त 2022 बुधवार के दिन नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते के अनुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा ट्रांसजेंडरों के स्वास्थ्य बीमा पर आने वाले खर्चे को वहन किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा पंजीकृत 4.80 लाख ट्रांसजेंडरों की सूची को आयुष्मान भारत योजना में शामिल कर लिया गया है। जिससे अब ट्रांसजेंडर सीधे नेशनल हेल्थ अथॉरिटी से अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकेंगे।

अगर कोई ट्रांसजेंडर सामाजिक न्याय मंत्रालय के तहत पंजीकृत नहीं है और वह पीएमजेएवाई का लाभ लेना चाहता है उसे पहले  सामाजिक न्याय मंत्रालय में अपना नाम पंजीकरण करवाना होगा‌। उसके बाद उसका नाम स्वत ही नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के पास पहुंच जाएगा।

Paytm App पर PM-JAY का फीचर किया गया शामिल

हाल ही में पेटीएम एप पर आयुष्मान भारत योजना का फीचर शामिल किया गया है। डिजिटल पेमेंट एवं वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम की मालिक वन‌ 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने पेटीएम एप पर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को जोड़ दिया है। यानी अब इस नई पहल से Paytm App के यूजर्स PMJAY 2023 का लाभ उठा सकते हैं। यूजर्स इस योजना के लिए अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं और अपने नजदीकी निजी एवं सरकारी अस्पतालों के बारे में जान सकते हैं। पेटीएम की यह पहल हेल्थ सेक्टर में डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है।

Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत लांच किया गया नया हेल्थ बेनिफिट पैकेज

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के माध्यम से वर्ष 2022 के लिए एक नया हेल्थ बेनिफिट पैकेज लांच करने की घोषणा की गई है। यह हेल्थ बेनिफिट पैकेज Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत लांच किया जाएगा। इस पैकेज के अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 265 नए प्रोसीजर लांच किए गए हैं। अब इस योजना के माध्यम से कुल 1949 प्रोसीजर कवर किए जाएंगे। इस पैकेज को तमिलनाडु के महाबलीपुरम में आयोजित रिव्यू मीटिंग के दौरान लांच किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यह भी जानकारी प्रदान की गई है कि स्वास्थ्य लाभ पैकेज 2022 के साथ शहर के प्रकार और देखभाल के स्तर के आधार पर भी योजना के अंतर्गत मूल्य निर्धारण किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्रालय द्वारा इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ़ डिजीज एवं इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ हेल्थ इंटरवेंशन आरंभ करने की भी घोषणा की गई है। इसके अलावा डायग्नोसिस रिलेटेड ग्रुपिंग भी करने की घोषणा की गई है।

आयुष्मान सीएपीएफ योजना के अंतर्गत प्रदान किए गए 35 लाख कार्ड

इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा सीएपीएफ कर्मियों एवं उनके परिवारों को लगभग 35 लाख आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए गए हैं। सभी सीएपीएफ कर्मी एवं उनके परिवार देश के 24000 अस्पतालों से कैशलेस उपचार का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय द्वारा 5 जनवरी 2022 को प्रदान की गई। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसे कि सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ आदि के प्रत्येक कर्मी के लिए खर्च की कोई भी सीमा नहीं होगी। असम राइफल एवं एनएसजी को छोड़कर।

  • यह योजना सीआरपीएफ कर्मियों एवं उनके परिवारों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करेगी। इस योजना के माध्यम से 24000 चैनलबद्ध अस्पतालों के माध्यम से कैशलेस चिकित्सा सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
  • आयुष्मान सीएपीएफ योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का एक भाग है। जिससे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 23 सितंबर 2018 को लांच किया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पिछले वर्ष 23 जनवरी को गुवाहाटी में अर्धसैनिक बलों के जवानों और उनके परिवारों के लिए आयुष्मान सीएपीएफ योजना का उद्घाटन किया गया था।

Highlights Of Ayushman Bharat Yojana 2023

Name of the Scheme  Ayushman Bharat Yojana
Launched by Mr. Narendra Modi
Date of introducing 14-04-2018
Application mode Online Mode
Start date to apply Available Now
Last date to apply Not yet Declared
Beneficiary Citizen of India
Objective Rs 5 Lakh health insurance
Type of scheme Central Govt. Scheme
Official website https://pmjay.gov.in/

Ayushman Bharat Yojana 2023 का उद्देश्य

हमारे देश के गरीब परिवारों में किसी को बड़ी बीमारी होने पर आर्थिक तंगी होने के कारण अस्पतालों में इलाज नहीं कर पाते तथा इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ होते है उन लोगो को इस योजना के ज़रिये 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा की सहायता प्रदान करना जिससे उन्हें अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिल सके तथा गरीब परिवारों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ को दूर करना और बीमारी के चलते मृत्यु दर को कम  करना | Ayushman Bharat Yojana के ज़रिये देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करके आर्थिक सहायता प्रदान करना है |

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 

आयुष्मान भारत योजना का बढ़ाया जायेगा दायरा

सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा इस योजना को अन्य सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा। सरकार द्वारा इस योजना के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की संभावनाओं पर विचार भी किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा हेल्थ केयर का बजट बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और नीति आयोग की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम पक्की हिल के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए नीति आयोग के सदस्य डॉ पाल ने प्रदान की। इसके अलावा उनके द्वारा उद्योग जगत एवं स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का भी आवाहन किया गया। इस योजना को बेहतर बनाने पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उन सभी अस्पतालों से भी इस योजना से जुड़ने का आवाहन किया है जो अब तक इस योजना से नहीं जुड़े हैं।

  • राज्य सरकारों द्वारा हेल्थ केयर का बजट बढ़ाने की भी योजना बनाई जा रही है। मौजूदा समय में यह बजट 4.5% है जिसे बढ़ाकर 8% करने की योजना है। जिससे कि हेल्थकेयर सेक्टर का विकास किया जा सकेगा। उनके द्वारा सभी निजी क्षेत्रों से भी अपील की गई है कि वह अगले साल के बजट के लिए सुझाव प्रदान करें।
  • डॉक्टर पाल ने अपना विचार रखते हुए यह भी कहा कि जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में भी बदलने पर विचार किया जाना चाहिए। जिससे कि मानव संसाधनों को बढ़ावा मिले। उनके द्वारा सभी निजी क्षेत्रों से अपील की गई कि वह डीएनबी शिक्षा पर भी फोकस बढ़ाएं जिससे कि देश में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की संख्या बढ़े।

आयुष्मान हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर

  • फरवरी 2018 में भारत सरकार द्वारा मौजूदा उप केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बदलकर हेल्थ एवं वैलनेस केंद्र कर दिया था।
  • इन केंद्रों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं नागरिकों तक सुनिश्चित की जाती हैं।
  • इन सेवाओं में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा एवम गैर संचारी रोग दोनों कवर किए जाते हैं।
  • जिसमें मुफ्त दवाएं एवं डायग्नोस्टिक सेवाएं शामिल है।
  • इन केंद्रों के माध्यम से अपने क्षेत्र की पूरी आबादी को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान की जाती है।
  • इन केंद्रों को देश के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है।
  • आयुष्मान हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के माध्यम से देश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।

Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत उपलब्ध कुछ मुख्य सुविधाएं

  • चिकित्सा परीक्षा, उपचार और परामर्श
  • पूर्व अस्पताल में भर्ती
  • चिकित्सा और चिकित्सा उपभोग वस्तुएं
  • गैर गहन और गहन देखभाल सेवाएं
  • नैदानिक और प्रयोगशाला जांच
  • चिकित्सा पटियारोपण सेवाएं
  • आवास लाभ
  • भोजन सेवाएं
  • उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली कॉम्प्लिकेशन का ट्रीटमेंट
  • अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिन तक पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन फॉलो अप
  • प्री एक्सिस्टिंग डिजीज कवर अप

आयुष्मान भारत योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना september 2018 में आरंभ की गई थी।
  • इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधाएं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है।
  • आयुष्मान भारत योजना का संचालन भारत के लगभग सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में किया जाता है।
  • केवल पश्चिम बंगाल, NCT of दिल्ली एवं उड़ीसा में इस योजना का संचालन नहीं किया जाता।
  • यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।
  • इस योजना का लाभ पूरे देश में portable है।
  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थी परिवार को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती है।
  • आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत केवल inpatient सेवाएं प्रदान करने वाले अस्पताल ही empanell है।
  • July तक लगभग 23000 अस्पतालों को विभिन्न राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा योजना के अंतर्गत एवं empanell किया गया है।
  • सरकार द्वारा 1669 procedure एवं 26 विभिन्न विशेषताओं के माध्यम से उपचार प्रदान किया जाता है।
  • इसके अलावा chemotherapy, radio therapy, surgical oncology के साथ-साथ योजना के अंतर्गत cancer के उपचार भी प्रदान किया जाता है।
  • भारत सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत उन सभी बच्चों को लाभ प्रदान किया जाएगा जिन्होंने अपने माता-पिता को covid- 19 के कारण खो दिया हो।
  • ऐसे सभी बच्चों के premium का भुगतान PM Cares fund के माध्यम से किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top